गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ के हाईस्कूल में लड़कियों को जमीन पर पर घुटने के बल चलवाया गया। दरअसल, लड़कियां निर्धारित समय के बाद स्कूल पहुंची थीं। इससे नाराज शिक्षकों ने बच्चियों को स्कूल के बाहर कंकड़ भरी सड़क पर घुटने के बल चलने की सजा सुना दी।
जब छात्राएं दर्द से कराहते हुए जमीन पर घुटने के बल चल रही थीं, उस दौरान गांव के ही एक युवक ने चुपके से इसका वीडियो बना लिया। युवक की मानें तो उसे छात्राओं को दी गई सजा को देखकर बुरा लगा, जिसके चलते उसने इस घटना का वीडियो बना लिया।