Puri firecracker explosion: ओडिशा (Odisha) के पुरी में पटाखों में विस्फोट (firecracker explosion) की घटना में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 8 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुरी में बुधवार शाम भगवान जगन्नाथ (Jagannath) के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में हुए विस्फोट में 30 लोग घायल हो गए।
अब तक 8 लोगों की मौत : विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि इनमें से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 22 अन्य का पुरी, भुवनेश्वर और कटक के विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इलाज के दौरान अस्पताल में 2 और लोगों की मौत हो गई जबकि 22 अन्य का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि कई और लोगों की हालत गंभीर है।
मुख्यमंत्री ने दिए घटना की जांच के आदेश : मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। अधिकारी ने बताया कि पुरी जिलाधिकारी की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने के लिए पहले ही कदम उठा चुके हैं।