पीडब्ल्यूडी अधिकारी पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (17:00 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी के खिलाफ निविदा प्रक्रिया में घोटाला करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपी अधिकारी की पहचान नई दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के बागवानी डिवीजन के सहायक निदेशक रवीन्द्र कुमार के रूप में की गई है। 
 
कुमार के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उन्होंने अप्रैल से सितंबर 2016 के बीच अपने विभाग से जुड़ी 62 निविदाएं मंगाई थीं जिनमें से 51 की पहचान फर्जी पाई गई। आरोप है कि निविदा जारी करने के लिए उन्होंने कम्प्यूटरजनित दस्तावेजों में साथ छेड़छाड़ की थी और दस्तावेजों में गड़बड़ी कर पहले से तय ठेकेदारों को काम आवंटित कर दिया था।
 
कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें