खराब मौसम के कारण विमान रनवे से फिसला, 306 यात्री बाल-बाल बचे

Webdunia
शनिवार, 14 जुलाई 2018 (00:36 IST)
कोच्चि। दोहा से 306 यात्रियों के साथ कोच्चि आ रहा कतर एयरवेज का एक विमान भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया। कोचिन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और विमान सेवा पर भी कोई असर नहीं पड़ा।

 
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि रनवे पर उतरते समय मौसम ठीक था। इसी बीच तेज बारिश और हवाओं के कारण दोपहर 2 बजकर 19 मिनट पर यह पहले से तय सेंट्रल लाइन से कुछ मीटर दूर चला गया। पायलट ने तुरंत इसे सही किया। इसके बाद विमान को सही रास्ते पर लाकर पार्किंग-वे तक लाया गया।
 
घटना में रनवे की 12 लाइटों को नुकसान पहुंचा। मलबे को तुरंत हटा दिया गया और 3 बजकर 38 मिनट पर परिचालन शुरू हो गया। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की जांच का आदेश दिया है। घटना के बाद दोहा की वापसी वाली उड़ान रद्द कर दी गई और यात्रियों के लिए दूसरी उड़ानों में व्यवस्था की गई है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख