कटिहार में रेल पुलिस ने 14 नाबालिग बच्चों को बचाया, 7 तस्कर गिरफ्तार

गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (09:17 IST)
कटिहार। बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने छापेमारी कर 14 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराते हुए 7 तस्करों को बुधवार को धरदबोचा।
ALSO READ: केरल में सामूहिक दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई 14 साल की नाबालिग, 3 आरोपी गिरफ्तार
रेलवे पुलिस सहायक निरीक्षक किशोर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने श्रम विभाग के अधिकारियों के सहयोग से कटिहार रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर छापेमारी कर 14 नाबालिग बच्चों को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाया।
 
उन्होंने बताया कि मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाए गए ये सभी बच्चे 18 वर्ष से कम उम्र के हैं और उन्हें बाल संरक्षण इकाई में भेज दिया गया है। किशोर ने बताया कि इस सिलसिले में 1 महिला सहित 7 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी