राजस्थान के पाली जिले में जल संकट की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार की मांग पर रेलवे ने 'वाटर ट्रेन' उपलब्ध करवा दी है। जल संकट से निपटने के लिए जोधपुर से स्पेशल वाटर ट्रेन को आज रवाना किया गया।
खबरों के अनुसार, राजस्थान के पाली जिले में संकट से निपटने के लिए जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से स्पेशल वाटर ट्रेन को आज रवाना किया गया। पाली जिले में पानी की किल्लत को देखते हुए राज्य सरकार ने रेलवे विभाग से ट्रेन की मांग की थी।
स्पेशल वाटर ट्रेन में 40 वैगन हैं। एक वैगन में 50 हजार लीटर पानी लाया जा रहा है।यह ट्रेन 30 अप्रैल तक हर दिन 2 फेरे लगाएगी।इसके बाद अप्रैल के बाद हर दिन 4 फेरे लेगी।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के मुताबिक, पाली जिला प्रशासन की मांग के अनुरूप रेलवे ने तय समय पर वाटर ट्रेन का साफ-सुथरा रैक कोटा से मंगवा लिया है।