चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई में एक व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन करके मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और अभिनेता रजनीकांत के घर पर बम लगाने की धमकी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया कि पुलिस दल उसको पकड़ने की जुगत में लगे हुए हैं। फर्जी कॉल आने से कुछ वक्त के लिए हड़कंप मच गया। वह पहले भी इस तरह के कॉल कर चुका है।