राजस्थान में रानीखेत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे

शनिवार, 21 जनवरी 2017 (10:42 IST)
जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर में शुक्रवार देर रात रानीखेत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए।
 
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि ट्रेन संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस के 10 डिब्बे शुक्रवार देर रात करीब 11.15 बजे थयाट हमरिया-जैसलमेर के बीच पटरी से उतर गए।
 
उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता तरुण जैन ने कहा कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और वे हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं। यात्रियों को एक विशेष ट्रेन के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।
 
जैन ने कहा कि डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों का पता नहीं चला है। पहली नजर में यह पटरी में आई खराबी के कारण हुआ मालूम पड़ता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें