वन विभाग की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद इसे काबू में किया और पकड़कर साथ ले गए। वन विभाग के कर्मी नीलेश शाह, जिनकी अगुवाई में वन विभाग की टीम ने इस मगर को पकड़ा, ने सोमवार को बताया कि यह मगरमच्छ इस मोहल्ले के पीछे बहने वाले एक नाले से आया था। यह नाला मगरमच्छों का प्राकृतिक आवास मानी जाने वाली विश्वामित्री नदी से जुडा है, जो शहर के बीचोबीच बहती है।
छोटे मगर बड़े मगरों के डर से अथवा सर्दी की शुरुआत में अपेक्षाकृत गर्म स्थान की तलाश में ऐसे नालों में घुस आते हैं। शाह ने बताया कि रात लगभग 8.30 बजे सूचना मिलने के बाद उनकी टीम ने मकान में पहुंचकर करीब ढाई फुट लंबे इस नर मगरमच्छ को पकड़ा और इसे वापस विश्वामित्री में छोड़ दिया गया। रिहायशी इलाके में घुसने के बाद यह किसी सुरक्षित स्थान की खोज में मकान में घुस गया होगा और बाद में यह बाथरूम में पहुंच गया होगा। इसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।