इस फैसले के बाद इन जिलों के जाटों में खुशी की लहर दौड़ गई। भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संरक्षण एवं विधायक विश्वेन्द्र सिंह तथा संयोजक नेम सिंह फौजदार के नेतृत्व में जाट समुदाय के लोगों ने इसे संघर्ष की जीत बताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सकारात्मक प्रयास किया जिससे दोनों जिलों के जाटों को ओबीसी में आरक्षण देने का काम किया गया। इस अवसर पर भरतपुर में जाटों ने महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जश्न भी मनाया।