राजस्थान में स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ी

गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019 (18:04 IST)
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता सेनानियों को दी जाने वाली मासिक पेंशन की राशि बढ़ाकर 25,000 रुपए करने की घोषणा गुरुवार को की। सेनानियों को मिलने वाला चिकित्सा भत्ता भी बढ़ाकर 5,000 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है।
 
 
गहलोत ने यहां गांधीवादी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव के 91वें जन्मदिवस सम्मान समारोह के एक कार्यक्रम में इस आशय की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों व शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार के लिए महात्मा गांधी संग्रहालय स्थापित करने की घोषणा भी की।
 
गहलोत ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को अब 25,000 रुपए का मासिक पेंशन मिलेगी। उन्होंने सेनानियों का चिकित्सा भत्ता भी 1,000 रुपए से बढ़ाकर उसे 5,000 रुपए करने की घोषणा की है। द्वितीय विश्वयुद्ध के सैनिकों और युद्ध विधवाओं को मिलने वाली पेंशन भी 10,000 रुपए कर दी गई है तथा बीपीएल, स्टेट बीपीएल व अंत्योदय श्रेणी के 1.74 करोड़ परिवारों को 1 रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर गेहूं दिया जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी