गडकरी ने नागपुर में देश के पहले वाणिज्यिक तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। गडकरी ने कहा कि वाहन ईंधन के रूप में इथेनॉल का उपयोग पेट्रोल की तुलना में 20 रुपए प्रति लीटर बचाने में सहायता करेगा। गडकरी ने कहा कि एलएनजी, इथेनॉल, सीएनजी से गाड़ियां चलाकर पेट्रोल की खपत को कम किया जा सकता है।
इसके लिए फ्लेक्स फ्यूल इंजन नीति का ऐलान करना होगा। इथेनॉल, बायो सीएनजी जैसे स्वदेशी ईंधन को प्राथमिकता देनी होगी। उन्होंने बताया कि देश में पेट्रोल, डीजल और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के इम्पोर्ट पर लगभग 8 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं जो एक बड़ी चुनौती है।