चेन्नई। तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा सीट पर गुरुवार हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया। दिवंगत अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे. जयललिता के निधन के बाद रिक्त हुई इस सीट पर अन्नाद्रमुक, विपक्षी दल द्रमुक और अन्नाद्रमुक से दरकिनार किए गए टीटीवी दिनाकरण मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं।
सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के लिए आज का उपचुनाव अग्निपरीक्षा की भांति है क्योंकि जयललिता के निधन के बाद यह पहला चुनाव है। उपचुनाव के लिए हालांकि मैदान में 59 प्रत्याशी हैं लेकिन मुख्य मुकाबला अन्नाद्रमुक, दिनाकरण धड़े और द्रमुक के बीच है।
दिनाकरण के विश्वासपात्र पी. वेर्तिवेल ने यह वीडियो जारी किया। उनके इस कदम की अन्नाद्रमुक, द्रमुक और अन्य सभी ने एक सुर में आलोचना की है। पार्टी के जमीन से जुड़े नेता और द्रमुक प्रत्याशी मरूधु गणेश को इस चुनावी लड़ाई में छुपा रुस्तम माना जा रहा है। (भाषा)