पश्चिम बंगाल में एनएच 34 पर हादसा, पांच की मौत

Webdunia
मंगलवार, 26 जून 2018 (10:06 IST)
माल्दा (पश्चिम बंगाल)। माल्दा जिले में मंगलवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर एक कार और डंपर के बीच टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा तड़के तीन बजकर 10 मिनट पर हुआ। तेज गति से जा रही कार सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई।


पुलिस अधीक्षक अर्णब घोष ने बताया कि चालक समेत सभी पांचों लोग की माल्दा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। हादसा तड़के तीन बजकर 10 मिनट पर हुआ। तेज गति से जा रही कार सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई।

मारे गए लोगों में से चार एक ही परिवार से हैं। वे रामपुरहाट में एक विवाह समारोह में शामिल होकर माल्दा लौट रहे थे। हादसे के बाद डंपर का चालक फरार हो गया। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख