UP की बैंकों में दिनदहाड़े लूट, 30 लाख रुपए लेकर फरार

Webdunia
शनिवार, 2 अप्रैल 2022 (19:06 IST)
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 3 नकाबपोश बदमाश स्टाफ को गन प्वाइंट पर लेकर उज्जीवन बैंक से 18 लाख रुपए और इसी तरह गाजियाबाद में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में आए 4 बदमाश 12 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। लूट की घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी गई है तो आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

ख‍बरों के अनुसार, बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र में बस स्टैंड के पास उज्जीवन बैंक में तीन बदमाश एकसाथ घुसे और स्टाफ को गन प्वाइंट पर लेकर एक जगह इकट्ठा कर दिया। इसके बाद वह बैंक से करीब 18 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।

इसी तरह गाजियाबाद में आज दिनदहाड़े बैंक में लूट की वारदात हो गई। हथियारों से लैस बदमाशों ने नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक (सिहानी ब्रांच) में वारदात को अंजाम दिया। 2 बाइक से आए 4 बदमाश करीब 12 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख