ओडिशा में दो रूसी नागरिकों की मौत के मामले में रूसी दूतावास के हवाले से रसिया टूडे ने लिखा है, 'कोलकाता में रूसी वाणिज्य महादूत मामले को लेकर स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है। पुलिस के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इसमें कोई आपराधिक पहलू नहीं है।'
ओडिशा पुलिस ने बताया कि वहीं, एंतोव के साथ आए यात्री व्लादिमर बिदेनोव का शव भी उसी होटल से 22 दिसंबर को मिला। वह होटल की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में बेहोशी की अवस्था में मिले और उनके आसपास शराब की कुछ खाली बोतलें थीं।