गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि आरोपी हरीश सोलंकी ने बीती रात शराब के नशे में धुत होकर अपनी 5 और 3 वर्षीय बेटी के सिर पर भारी वस्तु से हमला कर उनकी हत्या कर दी। एसएसपी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।