पायलट सहित उनके समर्थक 19 विधायकों को विधायक दल की बैठक में नहीं आने के कारण व्हीप का उल्लंघन करने का नोटिस जारी किया गया है। इस मुद्दे पर कांग्रेस के कुछ नेताओं का मानना है कि व्हीप का उल्लंघन करने पर पायलट की सदस्यता जा सकती है। व्हीप का उल्लंघन करने के मामले में भाजपा नेता भी पायलट के पक्ष में आए हैं तथा कहा है कि बैठक विधानसभा के बाहर होने के कारण व्हीप का मामला नहीं बनता है।
इधर सरकार गिराने के षड्यंत्र की खबरों के बीच कांग्रेस विधायकों का एक पांच सितारा होटल में जमावड़ा बना हुआ है तथा कुछ दिन और यह स्थिति रह सकती है। पायलट के समर्थक विधायकों को हरियाणा के एक रिसोर्ट में ठहराया गया बताया है, लेकिन उनकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। (वार्ता)