Sukhbir singh badal news : जानलेवा हमले में बाल-बाल बच जाने के एक दिन बाद गुरुवार को शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के रूपनगर जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच तख्त केशगढ़ साहिब के बाहर सेवादार के रूप में सेवा दी। जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त पूर्व उपमुख्यमंत्री बादल सुरक्षाकर्मियों के घेरे में आनंदपुर साहिब पहुंचे। वह सेवादार की नीली वर्दी में एक हाथ में भाला लेकर गुरद्वारे के प्रवेश द्वार पर बैठ गए।
स्वर्ण मंदिर में अपने प्रायश्चित के दूसरे दिन बुधवार को बादल तब बाल-बाल बच गए, जब एक पूर्व खालिस्तानी आतंकवादी ने उन पर नजदीक से गोली चलाई। बादल बच गए क्योंकि वहां सादे कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया, जिससे उसका निशाना चूक गया था। गोली बादल के बजाय पीछे दीवार में लगी।
पुलिस ने तख्त केशगढ साहिब में बादल के पहुंचने से पहले व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और वे पूरी तरह सतर्क हैं। गुरद्वारे में बादल के अलावा शिअद नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद हैं।