उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंच गए हैं। जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को ठण्ड के चलते बंद रखने के निर्देश दे रखे थे लेकिन निर्देशों के बाद स्कूल कैसे खोला गया जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में स्कूल प्रबंध के खिलाफ कार्रवाई की करने की बात कही है।