एटा में स्कूल बस की ट्रक से टक्कर, 13 बच्चों की मौत

गुरुवार, 19 जनवरी 2017 (10:13 IST)
एटा। उत्तर प्रदेश में एटा जिले के अलीगंज क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कम से कम 13 बच्चों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस में नर्सरी से सातवीं तक के बच्चे सवार थे। 
 
 
फाइल फोटो 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जे एस विद्या पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। घने कोहरे के कारण अलीगंज-दरियाव मार्ग पर हसनपुर गांव के पास बालू लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी जिससे बस पलट गई।
 
हादसे में 13 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रुप से घायल कुछ बच्चों को आगरा मेडिकल कालेज भेजा जा रहा है।
 
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंच गए हैं। जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को ठण्ड के चलते बंद रखने के निर्देश दे रखे थे लेकिन निर्देशों के बाद स्कूल कैसे खोला गया जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में स्कूल प्रबंध के खिलाफ कार्रवाई की करने की बात कही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘ट्वीट’ करके इस हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने मृत बच्चों के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
 
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों के मुफ्त और त्वरित इलाज के आदेश दिए हैं।


 

वेबदुनिया पर पढ़ें