UP में 23 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, सरकार ने जारी किया आदेश

Webdunia
सोमवार, 16 अगस्त 2021 (18:47 IST)
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्‍य में कक्षा 1 से 5वीं और कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूलों को 2 चरणों में खोले जाने को लेकर आदेश जारी कर दिया है। वहीं कोचिंग संस्थानों को भी तत्काल प्रभाव से संचालित करने की अनुमति दे दी गई है।

राज्य में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड 19 के कम होते मामलों को देखते हुए 23 अगस्त से 6 से 8वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोला जाएगा, वहीं 1 सितंबर से प्राइमरी स्कूलों को खोला जाएगा। साथ ही सरकार ने कोचिंग संस्थानों को संचालन के दौरान कोरोना के उचित नियमों का पालन करने का भी आदेश जारी किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख