hoarding accident : बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मुंबई के घाटकोपर इलाके में उस जगह पर खोज एवं बचाव अभियान को अब बंद करने की घोषणा की है, जहां एक विशालकाय होर्डिंग (hoarding) गिर गया था। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम बैमोसम बारिश और तेज आंधी के दौरान छेड़ानगर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर लगा विशालकाय होर्डिंग गिर गया था जिसके बाद उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए 66 घंटे तक तक खोज एवं बचाव अभियान चलाया गया।
बचाव अभियान समाप्त : एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार सुबह 10.30 बजे अभियान को समाप्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद अभियान को बंद करने का एलान किया।
बचावकर्मियों ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात होर्डिंग के नीचे मलबे में दबी एक कार से 'वायु यातायात नियंत्रक' (एटीसी) के एक सेवानिवृत्त महाप्रबंधक और उनकी पत्नी के शव निकाले जिससे इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई जबकि 75 लोग घायल हुए हैं।
5 गर्डरों को एक-एक कर काटना पड़ा : अधिकारी ने बताया कि दंपति के शवों को निकालने के लिए होर्डिंग के एक-दूसरे से जुड़े 5 गर्डर को एक-एक करके काटना पड़ा। पत्रकारों से बात करते हुए गगरानी ने बताया कि इस त्रासदी में 16 लोगों की मौत हो गई है और घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव अभियान अब पूरा हो गया है। नगर निगम प्रमुख ने कहा कि उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और यह सुनिश्चित किया कि वहां कोई और व्यक्ति नहीं फंसा है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दिन में अब मलबा हटाया जाएगा।
एजेंसियों ने बचाव अभियान चलाया : बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने बताया कि इस हादसे में बीएमसी, मुंबई पुलिस, बीपीसीएल, एनडीआरएफ, मुंबई अग्निशमन विभाग और महानगर गैस जैसी एजेंसियों ने बचाव अभियान चलाया और 'उचित समन्वय बनाए रखते हुए' इसे पूरा किया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा महानगर में अवैध होर्डिंग हटाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है।
गगरानी ने कहा कि होर्डिंग्स के लिए निर्धारित विनिर्देशों को पूरा करने वाले होर्डिंग्स के अलावा (शहर में) कोई होर्डिंग्स नहीं होना चाहिए। इसलिए यह सवाल नहीं है कि उनका मालिक कौन है या वे किस स्थान पर हैं? उन्होंने कहा कि सिर्फ आकार ही नहीं, बल्कि नींव, संरचनात्मक स्थिरता और वायु प्रवाह को ध्यान में रखते हुए होर्डिंग्स को लगाया जाना चाहिए।
अमानक होर्डिंग्स को हटाने का निर्देश : गगरानी ने कहा कि बीएमसी द्वारा अनुमति प्राप्त होर्डिंग्स की संरचनात्मक स्थिरता अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इसी तरह रेलवे को होर्डिंग्स के इन मानकों का पालन करने और उन होर्डिंग्स को हटाने का निर्देश दिया गया है, जो मापदंडों के अनुरूप नहीं हैं।
अधिकारियों ने बताया कि घाटकोपर में गिरा अवैध विशाल होर्डिंग सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधीन आने वाली जमीन पर स्थापित किया गया था। गगरानी ने बताया कि रेलवे अधिकारियों को होर्डिंग्स की संरचनात्मक स्थिरता की रिपोर्ट बीएमसी को सौंपनी चाहिए, भले ही उन्हें नगर निगम की अनुमति की आवश्यकता न हो।(भाषा)