कश्मीर में एलओसी के पास आतंकवादियों की तलाश

शनिवार, 8 अक्टूबर 2016 (11:36 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के सीमावार्ती कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर के घने जंगलों में आतंकवादियों की खोज के लिये सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान आज भी जारी है। छह अक्टूबर को इसी इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकवादी मारे गए थे।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यहां किसी नए आतंकवादी से सामना नहीं हुआ है लेकिन जंगल में आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका के बाद विभिन्न क्षेत्रों से तलाशी अभियन चलाया जा रहा है। कल रात में नौगाम में तलाशी अभियान को रोक दिया गया था लेकिन आज सुबह इसे दोबारा शुरू कर दिया गया। 
          
छह अक्टूबर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के मारे जाने के बाद से ही यह तलाशी अभिनय चल रहा है।
 
घुसपैठ की कोशिश होते देख सेना ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी थी जिसके जवाब में आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए थे और उनके पास से भारी संख्या में हथियार बरामद किए गए थे।
 
खुफिया सूचनाओं के मुताबिक सीमापार से सौ से अधिक आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की फिराक में है। हालांकि सुरक्षाबल हाईअलर्ट पर है और घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए दिन रात गश्त कर रहे हैं।  (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें