केदारनाथ। केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। इससे पहले जो बर्फबारी हुई थी, वो केदारनाथ की समीपवर्ती चोटियों पर ही हुई थी। बर्फबारी के बाद धाम में ठंड भी भारी इजाफा हो गया है। श्रद्धालु लाइन में लगकर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं। धाम में अब बर्फीली हवाएं भी चलने लगी हैं।
अब हालांकि उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र के मौसम में सोमवार को सुधार दिखा है।
लेकिन मौसम के अचानक रुख में कब बदलाव हो जाए, इसकी कोई गारंटी नहीं है। आपदा के दौरान 3 दिनों तक यात्रा को रोके जाने के बाद इस धाम में यात्रियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अन्य धाम बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री की तरफ भी यात्रियों का फ्लो बढ़ता दिखाई दे रहा है। इन सभी धामों में मौसम करवट लेता भी नजर आने लगा है।