उन्होंने कहा कि हम (मुस्लिम) बहुत ज्यादा व्यथित हैं और नहीं जानते कि कहां जाना है। अपनी बात पर जोर देने के लिए सपा नेता ने एक लोकप्रिय हिन्दी फिल्म के गीत की दो पंक्तियां सुनाईं- 'समझेगा कौन यहां, दर्दभरे दिल की जुबां, जाएं तो जाएं कहां...।'
राज्य के शहरी विकास मंत्री खां ने कहा कि अगर अपराध होते हैं तो तत्काल कार्रवाई कर अपराधियों को जेल में बंद कर दिया जाता है। राज्य में कानून व्यवस्था सही है। बसपा विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बारे में उन्होंने कहा कि कई राजनीतिज्ञों को अपना बेहतर भविष्य केंद्र में सत्तारुढ़ भाजपा में नजर आता है। (भाषा)