चोपड़ा ने सावंत पर मानहानिकारक और आपत्तिजनक टिप्पणी करने और निर्देशक साजिद खान का समर्थन करने का आरोप लगाया है, जिनके खिलाफ चोपड़ा ने पहले छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। शर्लिन का कहना था कि मीटू के आरोपी की शो बिग बॉस में एंट्री नहीं होनी चाहिए। इसके बाद, राखी सावंत ने साजिद खान का सपोर्ट किया और शर्लिन पर घिनौने आरोप लगाए। तब से दोनों में तकरार जारी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सावंत और उनके वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट के खिलाफ अंबोली थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न), 500 (मानहानि) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने अभी सावंत को जांच के लिए नहीं बुलाया है।