शिरडी हवाई अड्डे पर हुई पहली ट्रायल उड़ान सफल

बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (23:06 IST)
शिरडी (महाराष्ट्र)। शिरडी हवाई अड्डे पर हुई पहली परीक्षण उड़ान कल शाम सफलतापूर्वक यहां उतर गई। यह उड़ान मुंबई से आई थी। इस हवाई अड्डे को हाल ही में तैयार किया गया है।
 
अलायंस एयर का एटीआर 72-600 विमान कल शाम पांच बजे यहां उतरा। इसमें राज्य के नागर विमानन मंत्री राम शिंदे, नागर विमानन महानिदेशालय तथा नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारियों समेत राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी सवार थे। यहां उनकी अगवानी स्थानीय विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल ने की।
 
महाराष्ट्र हवाईअड्डा विकास कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुरेश काकाणी ने कहा कि 72 सीटों वाला विमान मुंबई से 4.15 पर उड़ा और 45 मिनट में यहां पहुंच गया।
 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक अक्टूबर को इस हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। हालांकि इस हवाई अड्डे पर व्यावसायिक उड़ान की औपचारिक शुरुआत बाद में होगी। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी