श्री सांईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के सदस्य सचिन ताम्बे ने कहा कि मंदिर के विभिन्न दान पात्रों में 5.35 करोड़ रुपए का चढ़ावा आया जबकि शेष धन डेबिटकार्ड, चेक या ड्राफ्ट, ऑनलाइन ट्रांसफर तथा सोने-चांदी के गहनों आदि के रूप में आया है।
नकद दान के अलावा ट्रस्ट को सोने-चांदी के गहने तथा अन्य वस्तुएं भी मिली हैं। छत्तीसगढ़ के एक श्रद्धालु ने करीब एक किलोग्राम वजनी सोने की थाली भेंट की है, जबकि स्थानीय महिला ने सोने की चटाई मंदिर में चढ़ाई। (भाषा)