यह एसयूवी शिवसेना नेता पप्पू माने के एक रिश्तेदार के नाम पर पंजीकृत है, जो अक्सर इसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन हादसे के वक्त वे गाड़ी में नहीं थे। दुर्घटना के बाद एसयूवी में सवार लोग गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। इस घटना के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने गाड़ी को आग लगा दी और ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रास्ता जाम कर दिया।
हादसे में मारी गईं लड़कियों की पहचान समीक्षा वितकर (13) और दिव्या पवार (12) के तौर पर हुई है। हादसे के वक्त दोनों स्कूल जा रही थीं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 अन्य जख्मी लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमारी जांच के मुताबिक हादसे के वक्त गाड़ी में 3 से 4 लोग मौजूद थे लेकिन माने उसमें नहीं थे। हमने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। (भाषा)