नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2015 के विधानसभा चुनावों तक जिस वैगन आर कार का इस्तेमाल करते थे और जिसने उनकी ‘आम आदमी’ की छवि बनवाने में मदद की, वह आज दिल्ली सचिवालय के बाहर से चोरी हो गई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘कार दिल्ली सचिवालय के बाहर खड़ी की गई थी। दिन के करीब एक बजे यह गायब हो गई।’ घटना के बाद आप कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की। कुछ ने केजरीवाल के कार इस्तेमाल करने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाले हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं इस कार को वापस चाहता हूं। इससे बहुत सारी यादें और भावनाएं जुड़ी हैं। जो भी कार लौटाएगा, मैं उसे उचित इनाम दूंगा। यह राशि उससे ज्यादा होगी जो उसे कार बेचने से मिलेगी।’ (Photo courtesy: Social Media)