फिरोजाबाद में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा, 5 की मौत
मंगलवार, 29 जून 2021 (08:30 IST)
फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मीडिया खबरों के मुताबिक इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा फिरोजाबाद के थाना नगला खंगार क्षेत्र में हुआ है। फिरोजाबाद में बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।