कराची। कराची। पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में सोमवार को 2 रेलगाड़ियों के बीच टक्कर होने से कम से कम 30 लोग मारे गए तथा 50 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कराची से सरगोधा जा रही 'मिलात एक्सप्रेस' पटरी से उतर गई और सामने वाली पटरियों पर गिर गई जिससे रावलपिंडी से कराची आ रही 'सर सैयद एक्सप्रेस' उससे टकरा गई।
टक्कर के कारण मिलात एक्सप्रेस की बोगियां पलट गईं। यह हादसा सिंध के घोतकी जिले के धारकी शहर के निकट हुआ। ट्रेन दुर्घटना के बाद घोतकी, धारकी, ओबारो और मीरपुर माठेलो के अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई। घोतकी के उपायुक्त उस्मान अब्दुल्ला ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 30 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 50 लोग घायल हैं।