नई दिल्ली। ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष नेटा डीसूजा ने इंडिगो की दिल्ली-गुवाहाटी उड़ान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से आमना-सामना होने पर रसोई गैस और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर उन पर सवालों की बौछार कर दी। हालांकि मंत्री ने उनके इस व्यवहार को लेकर आपत्ति जताई। विमानन कंपनी इंडिगो ने कहा कि इस घटना की अभी जांच की जा रही है।
डीसूजा ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट की, जिसमें वह महिला और बाल विकास मंत्री से रसोई गैस और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बारे में सवाल करते देखी जा सकती हैं। विमान में पहली पंक्ति में बैठीं मंत्री, डीसूजा को यह कहते सुनी जा सकती हैं कि वह रास्ता नहीं रोकें ताकि उनके पीछे मौजूद लोग विमान से उतर सकें।
ईरानी को टर्मिनल की ओर एयरोब्रिज पर जाते हुए कांग्रेस नेता को यह कहते सुना गया कि भारत में 80 करोड़ लोगों को पिछले 27 महीनों से मुफ्त अनाज मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह अच्छा होगा कि मुझे नहीं घेरा जाए। इस पर डीसूजा ने कहा कि किसी को घेरा नहीं जा रहा है।
कांग्रेस नेता ने फिर ईरानी से कहा कि वह एक मंत्री हैं जिस पर ईरानी ने जवाब दिया,मैं जवाब दे रही हूं मैम, और मुफ्त कोविड-19 टीके के बारे में बोलने लगीं। वीडियो के कुछ हिस्से सुनाई नहीं दे रहे हैं।
Faced Modi Minister @smritiirani ji, enroute to Guwahati.
When asked about Unbearable Rising Prices of LPG, she blamed Vaccines, Raashan & even the poor!
Do watch the video excerpts, on how she reacted to common people's misery !