चेन्नई। चेन्नई इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब उन्हें पोलैंड से आए एक डाक पार्सल में 107 जीवित मकड़ियां मिलीं।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, चेन्नई के कस्टम अधिकारियों ने पोलैंड से आए एक पोस्टल पार्सल को विदेशी डाकघर में पकड़ा। यह पार्सल अरुपुकोटाई के एक व्यक्ति के पते पर भेजा जा रहा था।