मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने प्रशासन को बर्फबारी से उत्पन्न होने वाली किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तंत्र को तैयार रहने की तरफ इशारा किया है। सरकार ने अपने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि रास्ते से बर्फ हटाने में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह चेतावनी सरकार ने ऐसे समय में जारी की है, जब प्रशासन 6 जनवरी को हुई बर्फबारी के बाद रास्ता साफ करने में नाकामयाब हुआ था। इस वजह से सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
मौसम विज्ञान अधिकारी के मुताबिक श्रीनगर में शनिवार की रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही, क्योंकि पारा शून्य से नीचे 6.8 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था। लद्दाख क्षेत्र का लेह शहर जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 13.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। (भाषा)