उलझी सोनाली फोगाट की मर्डर मिस्ट्री! गोवा पुलिस ने दर्ज किया केस, होटल स्टाफ से पूछताछ

मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (22:58 IST)
पणजी। उत्तर गोवा के अंजुना के एक अस्पताल में भाजपा नेता व अभिनेत्री सोनाली फोगाट की मौत के बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। 
 
पुलिस उपाधीक्षक (मापुसा) जिवबा दलवी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह 22 अगस्त को गोवा आई थीं और अंजुना के एक होटल में ठहरी थीं। इसे लेकर होटल स्टाफ से भी पूछताछ की गई है।
 
आज सुबह उन्हें होटल में बेचैनी होने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस को सुबह नौ बजे फोन पर मामले की जानकारी मिली। डीएसपी ने कहा कि अंजुना में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि संबंधित गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और अंजुना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम जांच के लिए डॉक्टरों की एक समिति गठित करने को लेकर गोवा मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग को पत्र लिखा है। डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

फोगाट (42) अपने कुछ कर्मचारियों के साथ गोवा के दौरे पर थीं। ‘टिकटॉक’ ऐप पर अपने वीडियो से मशहूर हुई फोगाट रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आईं थीं। बेचैनी की शिकायत के बाद सोमवार की रात उन्हें उत्तरी गोवा जिले के अंजुना स्थित सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया था।

गोआ की तस्वीर नहीं : फोगाट के इंस्टाग्राम पर 8,85,000 फॉलोअर्स हैं और अपनी प्रोफाइल पर उन्होंने खुद को एक ‘मां, अभिनेत्री और कंटेंट क्रिएटर’ बताया है। उनके निधन की खबर के बाद कई लोगों ने इन पोस्ट पर कमेंट कर दुख जताया। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल में उनकी गोआ यात्रा की कोई तस्वीर नहीं थी।

फोगाट के फेसबुक प्रोफाइल में भी गुलाबी पगड़ी में वैसी ही तस्वीरें थीं, जो लगभग उसी समय अपलोड की गई थीं, जब उन्हें इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था। फोगाट ने कुछ दिन पहले हिसार में जन्माष्टमी के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था। कुछ साल पहले उनके पति का निधन हो गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी