कलेक्टर के साथ मस्ती में झूम रहे थे एसपी, चलाई गोलियां (वीडियो)

बुधवार, 2 मई 2018 (11:32 IST)
कटिहार। बिहार के कटिहार एसपी उस समय विवादों में घिर गए जब उन्होंने विदाई समारोह में अपनी रिवॉल्वर निकाल कर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस कार्यक्रम में कलेक्टर भी मौजूद थे। 
 
कटिहार के डीएम मिथिलेश मिश्रा और एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन का तबादला हुआ। दोनों अफसरों के लिए मातहतों ने गोल्फ मैदान में फेयरवेल पार्टी रखी थी। देर रात जश्न चल रहा था।
 
इस दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र फिल्मी गीत- ये दोस्ती हम नही छोड़ेगे…गाने लगे तो एसपी भी गलबहियां कर सुर में सुर मिलाने लगे।
 

#WATCH Bihar: Celebratory firing by Katihar Superintendent of Police(SP) Siddharth Mohan Jain during his farewell ceremony (1.5.18) pic.twitter.com/avJKoF2gsy

— ANI (@ANI) May 2, 2018
डीएम के साथ गाना गाते-गाते उन्होंने रिवॉल्वर निकाली और कई राउंड फायरिंग कर दी। जिससे समारोह में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो वायरल हुआ है। 

चित्र और वीडियो सौजन्य : ट्विटर

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी