स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना मंगलवार को मुंबई से बेंगलुरु जा रहे विमान में हुई और यात्री को टिकट के पूरे पैसे वापस किए जा रहे हैं। एयरलाइन ने यात्री को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है।
मुंबई से बेंगलुरु जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान में 16 जनवरी को एक यात्री दरवाजे का लॉक खराब हो जाने से करीब एक घंटे तक शौचालय में फंसा रहा। इस दौरान विमान हवा में था।
सफर के दौरान हमारा चालक दल यात्री की मदद करने में लगा रहा। विमान के उतरने पर इंजीनियर ने शौचालय का दरवाजा खोला और और इसके बाद यात्री बाहर आया। उसे तुरंत मेडिकल सहायता प्रदान की गई।
DGCA कर रहा है मामले की जांच : नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) मुंबई से बेंगलुरु जा रहे एक विमान के शौचालय में स्पाइसजेट के एक यात्री के फंसने की घटना की जांच कर रहा है। यह घटना रखरखाव संबंधी मुद्दे या किसी अन्य कारण से हुई हो सकती है। नियामक सभी संभावनाओं पर गौर कर रहा है।