Delhi Kanjhawala Case : कंझावला हादसे पर CM केजरीवाल ने कहा, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी...

Webdunia
सोमवार, 2 जनवरी 2023 (11:30 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कंझावला हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। केजरीवाल ने घटना से जुड़ी एक खबर टि्वटर पर साझा करते हुए लिखा, कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वह बेहद शर्मनाक है।

कंझावला में 20 वर्षीय एक युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 4 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई। रविवार को हुए हादसे में युवती की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

केजरीवाल ने घटना से जुड़ी एक खबर टि्वटर पर साझा करते हुए लिखा, कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वह बेहद शर्मनाक है। मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें युवती के शरीर पर कपड़े नहीं हैं और उसके पैर में चोट नजर आ रही है। हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते।

वीडियो सामने आने के बाद से युवती के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या करने के दावे भी किए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि यह एक सड़क हादसा था। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने इस घटना के संबंध में शहर की पुलिस को नोटिस भेजा है।

पुलिस ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज गया है। उनके अनुसार, युवती का पैर कार के एक पहिए में फंस गया था, जिससे वह वाहन के साथ करीब 4 किलोमीटर तक घिसटती चली गई।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख