तमिलनाडु में पालतू कुत्ते की याद में बनवा दी मूर्ति, अब मंदिर बनाने की तैयारी

Webdunia
बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (13:48 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु के शिवगंगा में रहने वाले 82 साल के मुथु ने अपने पालतू कुत्ते टॉम की याद में एक मार्बल की मूर्ति बनवा दी। टॉम पिछले साल बीमारी के चलते मौत हो गई थी। 
 
टॉम ने अपने प्रिय कुत्ते की मूर्ति को घर के पास ही स्थापित कर दिया है। इस मूर्ति को बनवाने में मुथु को करीब 80 हजार रुपए का खर्च आया। मुथु अपने डॉगी टॉम से बेहद प्यार करते थे। मुथु का कहना है कि टॉम उनके परिवार का हिस्सा था और पिछले साल बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई थी।
<

Family in #sivaganga #TamilNadu built a granite statue in memory of their pet dog, perform puja, offer prayers twice a week.. He had been with family for 11yrs & died in 2021..Now is the 1st yr anniv..they also hope to build a small temple for their "son"#DogsofTwittter #dogs pic.twitter.com/R9JQTFF8dw

— Sidharth.M.P (@sdhrthmp) April 5, 2022 >
मुथु के बेटे मनोज ने बताया कि हर शुक्रवार पूरा परिवार टॉम की मूर्ति पर जाकर पूजा करता है। इतना ही नहीं भविष्य में मुथु के परिजन टॉम का मंदिर भी बनवाना चाहते हैं। ये खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।