लखनऊ पश्चिम सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश श्रीवास्तव के मकान पर रविवार रात कथित रूप से पथराव होने से तनाव व्याप्त हो गया। विधायक श्रीवास्तव ने दावा किया कि भीड़ ने उनके घर पर पथराव किया और उन्हें खतरा महसूस हो रहा है। श्रीवास्तव लखनऊ की टिकैत राय कॉलोनी में रहते हैं जिसमें एक समुदाय विशेष का बाहुल्य है।
इस बीच, लखनऊ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने कहा, 'मैं विधायक सुरेश श्रीवास्तव के घर पर हूं। स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। हमें सूचना मिली थी कुछ लोग विधायक से मिलने के लिए उनके घर के बाहर इका हैं लेकिन इसमें कामयाब ना होने की वजह से नाराजगी के चलते भीड़ ने उनके घर पर पथराव किया। (भाषा)