बलिया। देश में आर्थिक सुस्ती पर भाजपा सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने अजीबोगरीब बयान दिया है। बलिया में वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि 'मंदी को लेकर दिल्ली और दुनिया में चर्चाएं हैं। अगर कोई मंदी थी, तो हम यहां 'कुर्ता' और 'धोती' पहनकर आते, कोट और जैकेट में नहीं। अगर मंदी होती तो हम कपड़े, पैंट और पायजामा नहीं खरीदते।
प्रसाद ने कहा था कि 3 हिन्दी फिल्में 1 दिन में 120 करोड़ रुपए का कारोबार कर रही हैं, तो फिर देश में मंदी कहां है? कांग्रेस और विपक्षी दल आरोप लगाते रहे हैं कि देश में आर्थिक मंदी है और मोदी सरकार इस मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए दूसरे मुद्दे उठाती रहती है।