अधिकारियों ने बताया कि यहां के क्षेत्रीय ईएसआई कार्यालय से टैबलेट (गोलियां), इंजेक्शन, दवाएं इत्यादि विरूद्धनगर जिले के अस्पताल में भेजी गई थीं। शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ कि टैबलेट के उपयोग की समयसीमा बाकी थी।
अधिकारियों ने कहा कि विरूद्धनगर, शिवकाशी और सत्तूर जिले में तीन ईएसआई अस्पताल हैं लेकिन फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि ये दवाएं किस अस्पताल को भेजी जाने वाली थीं। कुंए के मालिक ने दवाएं देखने पर अधिकारियों को सूचित किया।