पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित सौरभ अपने परिवार के साथ उसी इलाके में विवेकानंद कैंप में रहता था। पुलिस के अनुसार, सौरभ और उसके कुछ दोस्त ब्रिटिश स्कूल के पास जलमग्न सड़क पर बारिश में खेल रहे थे, इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया।
उसने बताया कि पीड़ित के दोस्तों ने उसके परिवार के सदस्यों को घटना की सूचना दी। पुलिस के अनुसार तुरंत मौके पर पहुंचे परिवार के सदस्यों ने उसे पानी से बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour