तेज प्रताप आज आ सकते हैं सामने, ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी पर होगी सुनवाई

Webdunia
गुरुवार, 29 नवंबर 2018 (09:12 IST)
राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तलाक की अर्जी पर आज पहली सुनवाई होगी। 3 नवंबर को तेज प्रताप ने पटना की फैमिली कोर्ट में पत्‍नी ऐश्‍वर्या से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी।


माना जा रहा है कि सुनवाई के लिए तेज प्रताप पटना आ सकते हैं। ऐश्‍वर्या राजद नेता चंद्रिका रॉय की बेटी हैं और करीब 6 महीने पहले ही तेज प्रताप यादव से शादी हुई थी। लालू परिवार की तरफ से मामले को सुलझाने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।

तेज प्रताप यादव ने दिवाली-छठ जैसा पर्व भी अपने घरवालों से दूर रहकर मनाया। तेज प्रताप विधानसभा सत्र में भी शामिल नहीं हुए। तेज प्रताप के इस फैसले से लालू और चन्द्रिका रॉय दोनों का परिवार परेशान है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख