वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन. कोलान्चि ने गुरुवार को बताया कि पहली घटना रामनगर गांव में घटी, जहां संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के एक हाथ को अराजक तत्वों ने तोड़ने के बाद उनके चेहरे पर कालिख पोत दी।
उन्होंने बताया कि दूसरी घटना ग्राम टूटा में घटी, जहां बौद्ध धर्म के प्रवर्तक गौतम बुद्ध की मूर्ति को कालिख से पोत दिया गया है जिससे गांव के लोगों में काफी नाराजगी है। उन्होंने बताया कि दोनों घटनाएं गुरुवार तड़के की मालूम होती हैं।
कोलान्चि ने बताया कि तनाव के चलते दोनों गांवों में पुलिस और पीएसी बल को तैनात कर दिया गया है। गुस्साए लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है। क्षतिग्रस्त की गई डॉ. अम्बेडकर की मूर्ति को दुरुस्त करवाना शुरू कर दिया गया है, साथ ही दोनों स्थानों पर सुरक्षा के माकूल इतंजाम भी कर दिए गए हैं। दोनों गांवों के लोग पुलिस प्रशासन की मदद कर रहे हैं। अराजक तत्वों की तलाश की जा रही है।