LIVE: अल्लू अर्जुन के घर के बाहर प्रदर्शन, पत्थरबाजी, 8 लोग हिरासत में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 22 दिसंबर 2024 (18:30 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के बयान पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह भी मौजूद रहे। पल पल की जानकारी... 


06:23 PM, 22nd Dec
अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर के बाहर कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया है। मीडिया खबरों के मुताबिक उनके घर पर पत्थरबाजी भी की गई है। इस मामले में जेएसी नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप लगा है। प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता के घर के बाहर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने की कोशिश की। मामले में 8 लोग हिरासत में लिए गए हैं।

ये लोग एक्टर के घर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। वे पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की।
 
इस घटना के कुछ समय पहले ही अल्लू अर्जुन ने पोस्ट किया था- मैं अपने सभी फैंस से अपील करता हूं कि वे हमेशा की तरह जिम्मेदारी से अपनी भावनाएं व्यक्त करें। ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी प्रकार की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें, ना ही किसी से गलत व्यवहार करें।

महिला की मौत को लेकर प्रदर्शन : प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता के खिलाफ नारे लगाए और उस महिला को न्याय दिलाने की मांग की, जिसकी इस महीने संध्या सिनेमाघर में भगदड़ के दौरान मौत हो गई थी। इस महीने की शुरुआत में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान यहां सिनेमाघर में भगदड़ मच गयी थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी थी और उसका बच्चा बेहोश हो गया था।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों के पास मौजूद एक तख्ती पर लिखा था, ‘फिल्में बनाकर करोड़ों रुपये कमाए जा रहे हैं, जबकि फिल्म देखने वाले मर रहे हैं।’ यह एक्शन कमेटी तेलंगाना को राज्य का दर्जा दिलाने के आंदोलन में सबसे आगे रही थी। 

05:05 PM, 22nd Dec
अलीपुर कोर्ट ने कश्मीर में प्रतिबंधित संगठन 'तहरीक-ए-मुजाहिदीन' का सदस्य होने का संदेहास्पद जावेद मुंशी को 31 दिसंबर तक ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया, जैसा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मांगा था। दक्षिण 24 परगना में जम्मू-कश्मीर पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ द्वारा संयुक्त अभियान में जावेद मुंशी को गिरफ्तार किया गया।

02:45 PM, 22nd Dec
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के साथ रविवार को व्यापक वार्ता की जिसमें विशेष रूप से व्यापार, निवेश और ऊर्जा के क्षेत्रों में भारत-कुवैत संबंधों को नयी गति प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

01:31 PM, 22nd Dec
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत दौरे के दूसरे दिन बयान पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

12:23 PM, 22nd Dec
संभल के चंदौसी में बाबली कुएं की खुदाई जारी। नगर पालिका चंदौसी के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने कहा कि जैसे ही हमें पता चला कि यहां एक बावड़ी है, हमने यहां खुदाई का काम शुरू कर दिया... हम इसे पुनर्स्थापित करने की पूरी कोशिश करेंगे। 

12:08 PM, 22nd Dec
-महिलाओं के लिए केजरीवाल का बड़ा एलान, 2100 रुपए हर माह के लिए कल से रजिस्ट्रेशन होगा। इससे महिलाओं को घर खर्च चलाने में मदद मिलेगी। 
-संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों का इलाज कराया जाएगा। इसका रजिस्ट्रेशन भी कल से शुरू होगा। 
-टीमें घर जाकर दोनों योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करेगी। इसके लिए वोटर आईडी का होना जरूरी। 

11:30 AM, 22nd Dec
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सफाई के मुददे पर दिल्ली सरकार को घेरा। सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, गलियों और रास्तों पर जमा बदबूदार पानी बरसात का नहीं है, उफनते सीवरों का है। राजधानी में लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन को कल फिर से देखना बेहद निराशाजनक और परेशान करने वाला रहा। बुराड़ी, किराड़ी, कलंदर कॉलोनी, संगम विहार, मुंडका और गोकुलपुरी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भी पहले यही हालात दिखे थे।

11:21 AM, 22nd Dec
-गल्फ स्पिक लेबर कैंप में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, कहा- 140 करोड़ भारतीयों के लिए मेहनत करता हूं। 
-मोहाली में एक बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत ढहने के स्थान से एक और शव बरामद किया गया। घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2 हो गई।
-प्रयागराज पुलिस महाकुंभ मेला 2025 से पहले गश्त के लिए घोड़ों का इस्तेमाल कर रही है।

08:23 AM, 22nd Dec
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुवैत दौरे के दूसरे दिन कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' भी दिया जाएगा। वे कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के आमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं।
 
दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 26वें ‘अरेबियन गल्फ कप’ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने शेख साद अल-अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक विशेष कार्यक्रम ‘हला मोदी’ में भारतीय समुदाय के एक बड़े समूह को संबोधित किया। मोदी ने वैश्विक विकास में प्रवासी समुदाय के योगदान की प्रशंसा की और कहा कि भारत में विश्व की कौशल राजधानी बनने की क्षमता है।

08:20 AM, 22nd Dec
-विश्व हिंदू रक्षा परिषद नामक एक हिंदू संगठन ने रायबरेली के कई स्थानों पर स्थानीय सांसद व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विरोध में होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि संसद में एक बुजुर्ग सांसद की पिटाई से आहत होकर यह पोस्टर लगाए गए है। 
-उत्तर प्रदेश के 1331 केंद्रों पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आज, सभी 75 जिलों में 576154 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी