श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के हरवान इलाके में रविवार को एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया।
कश्मीर पुलिस ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि सुरक्षाबलों ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान चलाया था। उन्होंने मुठभेड़ में आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी तक यह पता नहीं चला है कि वह किस संगठन से जुड़ा था।
उन्होंने बताया कि आज तड़के मुठभेड़ शुरू हुई और कुछ ही देर के बाद सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। इलाके में सतर्कता बरती जा रही है।