राजेन्द्र ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में शनिवार को हुई पुलिस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों की बैठक में कहा कि सीमापार से आतंकवादियों की निरंतर घुसपैठ चिंता का विषय है। उन्होंने कश्मीर में हालात का हवाला देते हुए कहा कि हालात की गंभीरता और दायरा कम हुआ है, लेकिन यह अभी 'बेहद नाजुक' बना हुआ है।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मौजूदा समय में 250-300 आतंकवादी सक्रिय हैं। आजके हालात को देखते हुए हमें 2-3 महीनों के लिए रूपरेखा की जरूरत है। बीते 8 जुलाई को हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से घाटी में अशांति है। पिछले 4 महीनों से ऐसी स्थिति बनी हुई है।