हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, गांव में उमड़ी लोगों की भीड़

शनिवार, 4 दिसंबर 2021 (17:58 IST)
आरा। भोजपुर के रामशहर में हेलीकॉप्टर से बारात आई तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह अनोखी बारात 2 जिलों के लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। हेलीकॉप्टर पर सवार दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए गांव में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

खबरों के अनुसार, बक्सर के परसिया गांव के रहने वाले सुरेंद्र नाथ तिवारी के बेटे राजू तिवारी की शादी भोजपुर जिले के रामशहर गांव निवासी स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार चौबे की बेटी कृपा कुमारी से हुई। उन्होंने शादी के लिए हेलीकॉप्टर से ससुराल जाने का फैसला लिया और इसके लिए 8 लाख रुपए देकर हेलीकॉप्टर बुक कराया।

हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने वाला दूल्हा रेलवे में इंजीनियर है। फिलहाल उनकी पोस्टिंग आंध्रप्रदेश में है। इंजीनियर दूल्हे की यह कामना थी कि वह हेलीकॉप्टर से ही अपनी दुल्हन को लाए। ऐसे में दूल्हे राजा ने डीएम के यहां गुहार लगाई और अपने अरमानों को पूरा किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी